
मधुबनी: मधुबनी जिले के अरेड़ थाना क्षेत्र के दहीला गांव में होली खेलने के बाद चार युवतियों की डूबकर मौत हो गई। यह घटना गाँव में उत्सव को मातम में बदल गई। मृतक युवतियों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं। घटना के बाद गाँव में चीत्कार और शोक का माहौल छा गया है।
मधुबनी जिले के दहीला गांव में कोनहा चौर के मटकोरबा से शव बरामद,होली खेलने के बाद नहाने के दौरान हुआ हादसा
ज्ञात हो कि होली खेलने के बाद चंदा कुमारी (22 वर्ष), काजल कुमारी (20 वर्ष), अन्नू कुमारी (20 वर्ष) और लाखन कुमारी (19 वर्ष) स्नान करने के लिए घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित कोनहा चौर के मटकोरबा (जेसीबी से खोदा गया गड्ढा) में गईं। स्नान करते समय अधिक गहराई में चले जाने के कारण चारों युवतियाँ डूब गईं। आसपास खड़े बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद गाँव वाले मटकोरबा पर पहुँचे।
गाँव वालों ने जेसीबी की मदद से खोजबीन शुरू की और बारी-बारी से चारों युवतियों के शव बरामद किए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा और थानाध्यक्ष नेहा निधि मौके पर पहुँचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
मृतक युवतियों की हुई है पहचान
चंदा कुमारी (22 वर्ष): स्वर्गीय श्रीकांत राय की विवाहित बेटी।
काजल कुमारी (20 वर्ष): चंदा की सगी बहन।
अन्नू कुमारी (20 वर्ष): सियाशरण राय की बेटी।
लाखन कुमारी (19 वर्ष): कंफूल राय की बेटी।
मधुबनी के दहीला गांव में मातम का माहौल
चार युवतियों की असामयिक मौत से गाँव में शोक की लहर छा गई है। परिजनों और गाँव वालों के लिए यह घटना सदमे से कम नहीं है। गाँव के लोगों ने जेसीबी द्वारा अनियंत्रित खुदाई से बने मटकोरबा और सुरक्षा के अभाव पर सवाल उठाए हैं।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। जांच टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


