
बिहार का दुर्भाग्य की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी में ग्रे मैटर ही नहीं, उनके परिवार का 11 मार्च को पहला टिकट कटेगा
बिहार की राजनीतिक गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही, जहाँ नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निशाना बनाते हुए तीखा प्रहार किया। मीडिया से बातचीत में आलोक ने कहा, “बिहार की राजनीति का दुर्भाग्य है कि विपक्ष को ऐसा नेता मिला, जिसके पास दिमागी क्षमता (ग्रे मैटर) ही नहीं है। ये लोग (लालू परिवार) जेल जाएँगे, और 11 मार्च को पहला टिकट कटेगा। जेल जाने के बाद इनके काले धन का भंडाफोड़ होगा।”
बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल-राबड़ी पर ली चुटकी: “चोर-चोर मौसेरे भाई”
राहुल गांधी और राबड़ी देवी को लेकर आलोक ने व्यंग्य कसा: “राहुल और बिहार के विपक्षी नेता सब एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। राबड़ी जी के बारे में कहूँ तो ‘लिख लोढ़ा पढ़ पत्थर’ वाली हालत है। उनमें सामान्य ज्ञान तक नहीं, फिर राज्य कैसे चलाया, यह समझ से परे है।”
महाकुंभ में “झूठ फैलाने की साजिश”, इफ़्तार पार्टी में सब सेक्युलर दिख जायेंगे
महाकुंभ मेले को लेकर उठे विवाद पर आलोक ने सफाई देते हुए कहा, “हमने कभी झूठ नहीं बोला। पूरा देश देख रहा था कि 5,000 कैमरों की निगरानी में करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। फिर भी कुछ लोग झूठी अफवाहें उड़ा रहे हैं कि लाशें लखनऊ पहुँचीं। यह सब एक सोची-समझी साजिश है, जिसका मकसद भ्रांतियाँ फैलाना है।”
रमजान के मौके पर सेक्युलर नेताओं की गतिविधियों पर भी आलोक ने निशाना साधा: “ये अर्बन नक्सल और सेक्युलर चेहरे कुंभ में नहाने नहीं गए, लेकिन इफ्तार पार्टियों में जरूर दिखेंगे। हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि उनकी भावनाओं का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ हैं।”
अंत में आलोक ने दावा किया, “जनता अब इनके झूठे वादों और भ्रष्टाचार से परिचित हो चुकी है। 2024 के चुनाव में बिहार फिर बीजेपी को मजबूत मंडेट देगा।”


