
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य सरकार के अंतर्गत अवर सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के कुल 682 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 1 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक पोर्टल (http://bssc.bihar.gov.in)के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने जारी किया रिक्त पदों का वर्गवार विवरण
इस भर्ती अभियान में कुल 682 पदों में से 313 सीटें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहीं, 98 पद अनुसूचित जाति, 7 पद अनुसूचित जनजाति, 112 पद पिछड़ा वर्ग, 62 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 22 पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 68 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) तथा 231 पद महिला उम्मीदवारों के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत रखे गए हैं।
शैक्षणिक पात्रता मानदंड
आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, गणित अथवा सांख्यिकी विषय में स्नातक उपाधि अनिवार्य है। विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बात यह है कि इन विषयों में पासकोर्स अथवा सहायक विषय (Subsidiary) के साथ स्नातक डिग्री धारक भी आवेदन हेतु पात्र माने जाएंगे।
परीक्षा संरचना एवं पैटर्न
बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के अनुसार, यदि आवेदनों की संख्या 40,000 से अधिक होती है तो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं गणित तथा मानसिक योग्यता परीक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
न्यूनतम अर्हता अंक
पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 40%, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 34% तथा महिला एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन शुल्क संरचना
सामान्य, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 540 रुपये का आवेदन शुल्क अदा करना होगा। अनुसूचित जाति/जनजाति के बिहार निवासी उम्मीदवारों एवं राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए यह शुल्क मात्र 135 रुपये निर्धारित किया गया है। सभी श्रेणियों के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन शुल्क 135 रुपये ही रखा गया है।
आयु सीमा संबंधी निर्देश
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 40 वर्ष जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष तय की गई है।
अवर सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के चयन प्रक्रिया की रूपरेखा
भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के 75 अंक तथा अनुभव के 25 अंक सम्मिलित किए जाएंगे। संविदा आधार पर कार्यरत उम्मीदवारों को प्रत्येक वर्ष के कार्यानुभव हेतु 5 अंक प्रदान किए जाएंगे, जिसकी अधिकतम सीमा 35 अंक निर्धारित है। आंशिक वर्ष के कार्यानुभव के लिए कार्य दिवसों की संख्या को 5 से गुणा कर 365 से भाग देकर प्राप्त अंक जोड़े जाएंगे।
यह भर्ती अभियान बिहार के युवाओं के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश का एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। सभी पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 19 अप्रैल 2025 की अंतिम तिथि से पूर्व अपने आवेदन प्रस्तुत कर दें।


