
Ghoghardiha प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बिका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम और पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री एवं बिहार सरकार के पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, विद्यालय निदेशक विनोद कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार मंडल, समाजसेवी चुल्हाई कामत और टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
मुख्य अतिथि मंगनी लाल मंडल ने अपने संबोधन में कहा, “इस दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन का यह माहौल प्रशंसनीय है। आज के बच्चे ही कल के निर्माता हैं।” उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अतिथियों का स्वागत पगड़ी, दुपट्टा, फूलों की माला और स्मृति चिह्न देकर किया गया।
Ghoghardiha के अम्बिका पब्लिक स्कूल में मेधावियों को मिला सम्मान
कार्यक्रम के केंद्र में रही वार्षिक परीक्षा के टॉपर्स की उपलब्धियों की सराहना। कक्षा 8 के छात्र तुषार आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल से मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर रहीं कक्षा 9 की छात्रा सिम्मी ठाकुर को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार मंडल ने सम्मानित किया। तीसरा स्थान हासिल करने वाले कक्षा 4 के छात्र प्रभाषण कुमार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने पुरस्कृत किया।
नर्सरी से लेकर नवमी कक्षा तक के सभी वर्गों में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें सिम्मी, वैभवी, हर्षित, हरिप्रकाश, अविनाश सिंह, शौर्य, प्रियांशु, आरती, चंचल, राजीव, उदय, रोहित, मानवीर, सोनाक्षी, आर्यन, मनु, अंश, आदर्श, शांभवी, खुशी, जोया, सत्यम, कृष्ण, पीयूष, आदित्य, बाबू ईश्वर, आहना, रितेश और रजनीश शामिल रहे।
पुरस्कार वितरण के बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। गीत, नृत्य और कविता पाठ के माध्यम से उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा, “यह समारोह हमारे छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का प्रतिफल है।”
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विनोद कुमार सिंह, शिक्षक अखिलेश, आशीष कुमार, ओम कुमार मिश्रा, अजय झा, राम सागर, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, शशि भूषण सिंह, अमलेश कुमार, स्टाफ सदस्य डॉली, रिचा, शिवानी, विनय, धीरज, काजल, कृष्ण और सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की कि आगामी सत्र से डिजिटल क्लासरूम की सुविधा शुरू की जाएगी।
यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायी रहा, बल्कि ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।


