ghoghardiha थाना क्षेत्र के पिरोजगढ़ एवं वैधटोल के बीच में अवस्थित कब्रिस्तान का दीवार को क्षतिग्रस्त करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है।घटना की सूचना पर एसडीओ अभिषेक कुमार,डीएसपी सुधीर कुमार,बीडीओ धीरेंद्र धीरज घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का तहकीकात करते हुए अगले आदेश तक पुलिस को प्रतिनियुक्त कर दिया है।
जानकारी हो कि ताजा विवाद की शुरुवात बुधवार को उस समय हुई जब मुस्लिम समुदाय के लोग एक जनाजा लेकर मैयत करने कब्रिस्तान पहुँचे। हिन्दू पक्ष के लोगों ने शव दफनाने से मना कर दिया।जिसके बाद बीडीओ धीरेंद्र धीरज एवं थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझाबुझा कर मामले को शांत किया।जिसके बाद शव को दफनाया गया।
Ghoghardiha:पिरोज़गढ़ में क़ब्रिस्तान विवाद की जड़ें है पुरानी
बता दे कि कई दशकों से थाना क्षेत्र के पिरोजगढ़ एवं वैध टोल के बीच कब्रिस्तान अवस्थित है,जिस पर मुस्लिम समाज के लोग शव दफनाते आ रहे है।इधर बीते कुछ वर्षो से इस पर कथित विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। मुस्लिम पक्षो के मुताबिक कब्रिस्तान के नाम पर एक बीघा 14 धुर जमीन है एवं रिविजनल सर्वे में उसी जमीन में से लगभग 12 कट्ठा जमीन श्मसान भूमि के नाम पर आवंटित कर दिया गया है।
बता दें कि कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर तात्कालीन विधायक रामकुमार यादव ने अपने ऐच्छिक कोष से ढाई लाख रुपया सन 1994 ई में दिया था एवं तात्कालीन संसद देवेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने ऐच्छिक कोष से साढ़े तीन लाख रुपए 2005 में दिए थे।जबकि जिला स्तर से आवंटित लगभग साढ़े सोलह लाख की लागत से 2015 ई में कब्रिस्तान के चहारदीवारी का निर्माण किया गया था।इधर कब्रिस्तान की सम्पूर्ण घेराबंदी को लेकर लगभग 22 लाख रुपया आवंटित है।ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक पूर्व में उक्त कब्रिस्तान की कई बार नापी भी की गई थी।इधर गत कुछ वर्षों से दोनो पक्षो आमने सामने है ।
कब्रिस्तान के चहारदीवारी तोड़ने के बाद बढ़ा विवाद
मुस्लिम पक्ष ने नया सर्वे के विरुद्ध न्यायालय की शरण जाने की बात कहते हुए बताया कि सैकड़ो वर्षो से हमलोग इस कब्रिस्तान में मैयत करते आ रहे है।सरकारी पैसा से चहारदीवारी का निर्माण किया गया तब किसी ने विरोध नही किया।हिन्दू पक्ष ने श्मसान के नाम आवंटित जमीन का सीमांकन करने की बात बताते हुए कहते है कि श्मशान की जमीन को छोड़कर कब्रिस्तान की जमीन पर मैयत करने की बात कही।
गौरतलब हो कि ताजा मामले की शुरुवात बुधवार को उस समय हुई जब पिरोजगढ़ निवासी मो अजीज के पुत्र मो सुल्तान की मृत्यु के बाद ग्रामीण मैयत को लेकर कब्रिस्तान गए।जहाँ गड्ढा खोदते समय हिन्दु पक्ष के लोगो ने मना कर दिया।जिसके बाद बीडीओ धीरेंद्र धीरज एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुँचकर दोनो पक्षों से बातचीत कर विवाद को समाप्त कराते हुए मैयत करवाए।
इधर बुधवार की रात को कब्रिस्तान के आगे से चहारदीवारी को तोर दिया गया एवं गेट का ताला भी तोर दिया गया,जिसके स्थिति कथित तौर पर तनावपूर्ण होने की चर्चा है।
Ghoghardiha में प्रशासनिक अधिकारियों शांति बनाए रखने की अपील
कब्रिस्तान में शव दफनाने में हुई विवाद एवं कब्रिस्तान की चाहरदिवारी तोर दिए जाने के बाद उतपन्न कथित विवाद के मधेनजर गुरुवार को एसडीओ अभिषेक कुमार ने दोनो पक्षों के संग शान्ति समिति की बैठक कर संयम बरतने की बात कही ।एसडीओ ने दोनों पक्षो से अफवाहों पर ध्यान नही देने एवं उपद्रवी तत्वों पर नजर बनाए रखने की बात कही।एसडीओ ने चाहरदिवारी तोड़ने वालों को चिन्हित करने की बात कही।
मौके पर डीएसपी सुधीर कुमार,थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा के अलावा हिन्दु पक्ष से विजय कुमार यादव,बद्री साह,कपिलदेव यादव,रामचन्द्र यादव,ललन कुमार,वीरेंद्र कुमार यादव,जगदीश राम एवं राधेश्याम पंडित और मुस्लिम पक्ष से फुलहसन अंसारी,सफीकुल्ला अंसारी,सफी अहमद,जुनैद आलम,अब्दुल रज्जाक आदि उपस्थित थे।
प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील