
समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को हसनपुर-बिथान रेलखंड के विस्तृत मुआयने के दौरान स्थानीय जनता की मांगों को गंभीरता से लेते हुए ट्रेन परिचालन शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि “विभागीय हरी झंडी मिलते ही गाड़ी संख्या 75239/40 (बरौनी-समस्तीपुर) और 75291/75294 (दरभंगा-हरनगर) का संचालन प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाएगा। साथ ही, मालगाड़ियों का परिचालन भी तेजी से बहाल होगा।”
DRM ने हसनपुर रोड स्टेशन पर ओवर हेड इलेक्ट्रिक (OHE) वायर और बिजली पावर हाउस की गुणवत्ता का सख्ती से मुआयना किया। इसके लिए उन्होंने विद्युत कर्षण टावर यान पर चढ़कर तारों की स्थिति की प्रत्यक्ष जांच की। अंगरघाट स्टेशन के एसएसपी डिस्ट्रीब्यूटिंग प्वाइंट का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को स्टेशन से जुड़े सभी संपर्क पथों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
हसनपुर-बिथान रेलखंड निरीक्षण: बिथान बाजार और आसपास के ग्रामीणों ने DRM के समक्ष रखी माँगें, समस्तीपुर DRM ने स्थानीय मांगों को पूर्ण करने का दिया आश्वासन
निरीक्षण के दौरान बिथान बाजार और आसपास के ग्रामीणों ने DRM के समक्ष दो नई पैसेंजर ट्रेनों के नियमित संचालन की मांग रखी। इसके अलावा पैदल यात्री अंडरपास के निर्माण, हसनपुर से पटना एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत, और रैक प्वाइंट मालगाड़ियों के परिचालन बहाल करने का अनुरोध किया गया। DRM श्रीवास्तव ने इन मांगों को “तार्किक और जरूरी” बताते हुए तकनीकी टीम को निर्देश दिए कि संभावनाओं का आकलन कर शीघ्र कार्रवाई की जाए।
DRM श्रीवास्तव ने अंत में कहा, “रेलवे का लक्ष्य जनता की सुविधा को प्राथमिकता देना है। हसनपुर-बिथान रूट पर सभी मांगों को गंभीरता से लिया जा रहा है। विभागीय प्रक्रियाएं पूरी होते ही सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।” उन्होंने स्थानीय लोगों से धैर्य बनाए रखने और रेलवे के साथ सहयोग करने की अपील की।


