
झंझारपुर से गौतम झा की रिपोर्टझंझारपुर प्रेस क्लब के वर्तमान कोषाध्यक्ष विशेश्वर कुमार उर्फ बिंदु जी के पूज्य पिताजी, भूपेंद्र कुमार सिंह (77 वर्ष) के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दुखद अवसर पर सांसद संजय झा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।इधर पितृ शोक से झंझारपुर प्रेस क्लब परिवार शोकाकुल है और बिंदु जी के साथ खड़ा है।
बिंदु जी के पिता भूपेंद्र कुमार सिंह (77 वर्ष) का उनके पैतृक गांव लखनौर प्रखंड के पचही में बीते बुधवार की देर रात करीब 10:30 बजे हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया है । भूपेंद्र कुमार सिंह एक मिलनसार, मृदुभाषी और सामाजिक कार्यों में सक्रिय व्यक्ति थे। उनके निधन से परिवार और समाज में गहरा शोक छा गया है।
झंझारपुर क्षेत्र के कई गण्यमान व्यक्ति ने शोकसभा में उपस्थित होकर प्रकट की संवेदना
शोक सभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय सांसद श्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री एवं झंझारपुर के माननीय विधायक श्री नीतीश मिश्र, जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मधुबनी जिलाध्यक्ष जावेद अनवर, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सिंह, स्वतंत्र पत्रकार गौतम झा, रितेश कुमार राय, जदयू नेता अजय टिबरेवाल, भाजयुमो नेता अजितेश झा राहुल, राजद नेता ब्रह्मानंद यादव, कबिलपुर निवासी युवा नेता चंदन झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
झंझारपुर के पचही पंचायत के पूर्व मुखिया सदानंद यादव, वर्तमान मुखिया मोहम्मद मुमताज, उमाशंकर प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, पप्पू यादव, राजदेव महतो, पत्रकार सोहेल सुल्तान, जयशंकर प्रसाद आदि ने भी शोक सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
विशेश्वर कुमार उर्फ बिंदु जी के पिता भूपेंद्र कुमार सिंह अपने पीछे धर्मपत्नी, दो पुत्र (विशेश्वर कुमार और अभय कुमार सिंह) और एक पुत्री (विंदा देवी) सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से पचही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस दुखद घड़ी में झंझारपुर प्रेस क्लब परिवार शोकाकुल है और हम सभी मिलकर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।


