
लखनौर थाना क्षेत्र में दर्ज लूट कांड का पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मात्र तीस घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटा गया दो लाख एक हजार रुपये, एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है और यह माना जा रहा है कि त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले टूटे हैं।
घटना दस सितम्बर 2025 की रात की है जब गुणाकरपुर गांव के श्रवण कुमार महतो और उसके साथी कमलदाहा पुल के पास एक वाहन चालक से रुपये और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले की प्राथमिकी लखनौर थाना में दर्ज की गयी और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी टीम की सहायता से अनुसंधान शुरू किया। गुप्त सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गयी तो धीरे-धीरे पूरी साजिश और अपराधियों के नाम सामने आ गए।
लखनौर थाना की तत्परता और सक्रियता की चर्चा पूरे क्षेत्र में, मधुबनी और दरभंगा जिला के हैं गिरफ्तार पांचों अपराधी
पुलिस ने सबसे पहले गुणाकरपुर निवासी श्रवण कुमार महतो के घर छापेमारी की जहां काले गमछे में रखे एक लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह वही रुपये हैं जो दस सितम्बर की रात कमलदाहा पुल के पास लूटे गये थे। श्रवण कुमार महतो की निशानदेही पर वाहन चालक दुखी साहु के घर से इकतालीस हजार रुपये मिले। इसके बाद पुलिस ने कृष्ण भगत के घर से तीस हजार रुपये बरामद किए। वहीं राजाखरवार चौक पर शंकर कुमार यादव और कुन्दन कुमार यादव को दबोचा गया जिनके पास से पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये और एक प्लसर मोटरसाइकिल मिली। कुन्दन कुमार यादव के पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। इस तरह पुलिस ने कुल दो लाख एक हजार रुपये, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली।
गिरफ्तार पांचों अपराधियों की पहचान दुखी साहु, श्रवण कुमार महतो, कृष्ण भगत, शंकर कुमार यादव और कुन्दन कुमार यादव के रूप में हुई है। ये सभी मधुबनी और दरभंगा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लखनौर थाना क्षेत्र में हुई इस लूट की घटना के खुलासे से पुलिस की तत्परता और सक्रियता सामने आयी है। इतनी कम समय सीमा में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी और पूरे रुपये की बरामदगी से स्पष्ट है कि अपराध रोकने के लिए निरंतर निगरानी और तेज छापेमारी ही सबसे प्रभावी उपाय है।