
Madhubani जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के गाराटोल में एक बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें गैस कुकर रिपेयर का काम करने वाले फेरीवाले की संलिप्तता उजागर हुई है। दो जनवरी 2025 को, गाराटोल के ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए दो युवकों को चोरी के आरोप में रंगे हाथ पकड़ लिया।
Madhubani के गाराटोल में धराए दो चोर
थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की पहचान बेलहा वार्ड नंबर 10 के गौतम मंडल और समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी गांव निवासी पंकज कुमार महतो के रूप में हुई है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब गाराटोल निवासी कन्हैया कुमार झा ने पुलिस को लिखित बयान दिया। बयान के अनुसार, जब घर में कोई नहीं था, तभी दोनों चोरों ने ताले तोड़ने की कोशिश की। अचानक हुई आहट पर सतर्क ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा और पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया।
चोर गिरोह फेरीवाला।।गैस कुकर रिपेयर फेरी वाला घरों का जानकारी चोर को देता है। गाराटोल में चोर पकड़ा गया।भेद खुल गया,,।। सावधान।।Posted by Ram Babu Mishra on Friday 3 January 2025
Madhubani में फेरीवाला गैंग करता था गैस कुकर रिपेयर की आड़ में घरों की रेकी,भेद खुलते ही प्रशासन के खड़े हुए कान !
जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि गैस कुकर रिपेयर का काम करने वाला एक फेरीवाला गिरोह के लिए मुखबिरी करता था। वह घरों में मरम्मत के बहाने जाकर जानकारी जुटाता और चोरों तक यह खबर पहुंचाता था। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई की है और दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।
इस घटना के बाद Madhubani इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है। ग्रामीणों की सतर्कता से गाराटोल एक बड़ी चोरी से बच गया, लेकिन इस घटना ने सभी को सावधान कर दिया है।