
मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने शनिवार को फुलपरास थाना निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मधुबनी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न होगा। एसपी ने बताया कि डीएसपी फुलपरास को क्यूआरटी टीम के लिए 25 पुलिस बल दिए गए हैं और यह टीम हर रात किसी न किसी गांव में छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार करेगी। इस कार्रवाई से अपराधियों में डर रहेगा और आम जनता सुरक्षित माहौल में चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेगी।
फुलपरास में अपराध नियंत्रण और गुंडा पंजी की सख्त निगरानी,निरोधात्मक कार्रवाई और लंबित कांडों की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान एसपी ने जानकारी दी कि फुलपरास थाना गुंडा पंजी में कुल 900 नाम दर्ज हैं जिन्हें क्रमवार थाने पर परेड कराई जाएगी। इसके अलावा सीसीए-3 के तहत 30 अपराधियों का प्रस्ताव भेजा गया है और 20 और अपराधियों को इस दायरे में लाने का निर्देश दिया गया है। एक वांछित अपराधी के बेल मिलने की संभावना पर एसपी ने कहा कि उसके खिलाफ सीसीए-12 के तहत प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही वह अपराधी एक वर्ष तक जेल में ही रहेगा।
चुनाव को देखते हुए निरोधात्मक कार्रवाई के तहत मधुबनी पुलिस ने 260 लोगों से बंध पत्र भरवाया है और आगे 250 और लोगों से बंध पत्र भरवाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही थाना में दर्ज 800 लंबित कांडों की समीक्षा की गई और सभी अनुसंधानकों को एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी करने का आदेश दिया गया।निरीक्षण के दौरान डीएसपी फुलपरास अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा, थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।