
बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर एनडीए गठबंधन के भीतर चल रही चर्चाओं के बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बयान दिया कि “नीतीश कुमार के बिना बीजेपी की न तो कोई हैसियत है और न ही औकात।” उन्होंने जोर देकर कहा कि “एनडीए के पास सीएम पद के लिए नीतीश जी से बेहतर कोई विकल्प नहीं। भले ही बीजेपी किसी को जबरन पाउडर लगाकर चेहरा बना दे, लेकिन उनके पास जनता का समर्थन नहीं होगा।”
पप्पू यादव ने आगे कहा, “भाजपा को नीतीश कुमार का चेहरा कभी पसंद नहीं था, लेकिन सच यही है कि इस जन्म में बीजेपी के पास उनसे बेहतर कोई नेता नहीं हो सकता।” उन्होंने कांग्रेस को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “बीजेपी को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है। बिना कांग्रेस के एनडीए को बिहार में पराजित करना असंभव है।”
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू :टिकट के लिए सदाकत आश्रम के परिक्रमा करने के बजाय जनता के बीच जनाधार बढ़ायें
इसी बीच बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर स्पष्ट किया कि “2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा, जिनका जनाधार मजबूत होगा।” उन्होंने कहा, “2020 में हम 70 सीटों पर लड़े और सिर्फ 19 जीत सके। इसलिए अब फैसला होगा कि टिकट पर जनता के बीच काम करने वाले नेता ही आगे आएँ। जो लोग सदाकत आश्रम में स्वागत करने तक सीमित हैं, उन्हें मौका नहीं मिलेगा।”
अल्लावारू ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि “परिक्रमा करने के बजाय जनता के बीच जाकर परिश्रम करें। संगठन को मजबूत बनाना होगा, तभी हम एनडीए को चुनौती दे पाएँगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “टिकट बंटवारे में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा, लेकिन जीतने की क्षमता सबसे बड़ा मापदंड रहेगा।”
पप्पू यादव ने कांग्रेस प्रभारी के बयान की की तारीफ
पप्पू यादव ने कृष्णा अल्लावारू के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “मैं उन्हें बधाई देता हूँ। कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो बीजेपी से सीधी टक्कर ले सकती है। बिहार में एनडीए को हराने के लिए कांग्रेस को ‘ए-टीम’ के रूप में लड़ना होगा।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस को चुनावी मैदान में मजबूती से उतरना चाहिए, न कि सिर्फ दिल्ली के दफ्तरों में बैठकर रणनीति बनानी चाहिए।”


