
झंझारपुर से गौतम झा की रिपोर्टपरसाधाम (मधुबनी): सूर्य मंदिर परिसर में गुरुवार को दो दिवसीय मार्तंड महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक नीतीश मिश्र, जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव, एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा:परसाधाम में दो दिवसीय मार्तंड महोत्सव आगे से हर साल 6 मार्च को ही होगा आयोजन
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा, “भगवान भास्कर की आराधना मिथिला की सांस्कृतिक पहचान है। 2011 में औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में दक्षिण बिहार के बड़े महोत्सव से प्रेरित होकर ही परसाधाम में इसकी शुरुआत की गई। आज यह उत्तर बिहार का प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन बन गया है।” उन्होंने बताया कि इस वर्ष बजट 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया गया है और आगे से हर साल 6 मार्च को ही इसका आयोजन होगा। साथ ही, स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
मिश्र ने कहा, “पर्यटन मंत्री रहते हुए बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया। मिथिलांचल में पर्यटकीय संभावनाओं को विकसित करना हमारी प्राथमिकता है।” जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “यह महोत्सव मिथिला की सांस्कृतिक गरिमा को नई ऊंचाई दे रहा है।” समारोह के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजक समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया । जिप उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि मार्तंड महोत्सव मंत्री नीतीश मिश्रा की देन है । पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मार्तंड महोत्सव ने जिला को नई ऊंचाई दी है ।
परसाधाम में प्रथम दिन की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मार्तंड महोत्सव के पहले दिन 6 मार्च को कलाकार विपिन मिश्रा के शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । गायिका अनीता कुमारी ने बिहार गौरव गान प्रस्तुत किया । जिस पर लोग झूमते हुए नजर आए । गायिका पूनम मिश्रा मैथिली में विभिन्न तरह की गीत गाकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया ।
गायक दीपक ठाकुर ने हिंदी, भोजपुरी व अन्य गायकी से दर्शक को झुमाया । बॉलीवुड गायिका माही जैन ने फिल्मी गीतों पर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी । अन्य कलाकार ने भी एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया । इससे पहले निजी स्कूल के छात्र छात्राओं की टीम ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी ।
7 मार्च (शुक्रवार) को गायक सुरेंद्र नारायण यादव, रंजना झा, विनोद ग्वार, गीतांजली मोरे और कुंज बिहारी मिश्र अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष पर्यटन विभाग के सहयोग से महोत्सव को विशेष आकर्षण दिया गया है।


