
फुलपरास में मंगलवार की सुबह एक गंभीर सड़क दुर्घटना ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया। स्थानीय लोहिया चौक के समीप एनएच 27 पर खड़ी एक पिकअप वैन में तेज रफ्तार से आ रही यात्री बस ने अचानक टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस के खलासी समेत आठ लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस में बैठे यात्री भी सीटों से उछलकर गिर पड़े।
घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों की तत्परता और सहायता से घायलों को समय पर चिकित्सकीय सुविधा मिल सकी। अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी घायलों की स्थिति की जांच की, जिनमें से एक यात्री की हालत गंभीर पाई गई और उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद खतरे से बाहर बताया गया है।
घायलों की पहचान नगर पंचायत सिसवा बरही की सुलेखा कुमारी, सुपौल जिले के मरौना निवासी धीरन साह, बेनीपट्टी की छाया झा, त्रिवेणीगंज के विजय कुमार, रमेश कुमार महेता, झारखंड निवासी हरिशंकर राम और सुपौल के परिकोच निवासी धर्मेन्द्र कुमार साह के रूप में की गई है। इन सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्री को दरभंगा भेजा गया।
घटना की सूचना मिलने पर फुलपरास थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अनुराग कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना कर पिकअप व बस को हटवाया और एनएच 27 पर बाधित यातायात को सामान्य करवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह दुर्घटना एक वाहन के अचानक खड़े होने और तेज रफ्तार से आ रही बस की चपेट में आने से हुई। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई और घायलों को समय पर उपचार मिल गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।