
Phulparas लौकहा स्टेट हाइवे पर Phulparas थाना क्षेत्र के सिसबार बाजार के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में खजौली थाना क्षेत्र के महुआ एकडारा निवासी 30 वर्षीय शिवम कुमार यादव और लदनियां थाना क्षेत्र के धर्मवन ठाढ़ी निवासी रमेश कुमार ठाकुर की 8 वर्षीय पुत्री स्वाति प्रिया शामिल हैं।
लदनियां के धर्मवन ठाढ़ी निवासी रमेश कुमार ठाकुर अपने परिवार के साथ नया साल मनाने अररिया स्थित मिथिला हाट जा रहे थे। इसी दौरान सिसबार बाजार के पास महादेव मंदिर के समीप सामने से आ रही शिवम कुमार यादव की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार कुल छह लोग घायल हो गए।
Phulparas लौकहा स्टेट हाइवे हादसा :दो की मौके पर मौत,घटनास्थल से भागा एक व्यक्ति
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को Phulparas अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने स्वाति प्रिया और शिवम कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया। स्वाति प्रिया के पिता रमेश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दरभंगा रेफर किया गया, जबकि उनकी पत्नी सरिता देवी और पुत्र दिवांश का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।
शिवम कुमार यादव की बाइक पर सवार एक युवक हादसे के बाद घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। फुलपरास थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
घटना की सूचना पर 112 की टीम पहुंची, लेकिन स्थानीय लोगों ने विलंब से आने का आरोप लगाते हुए उन्हें भगा दिया। बाद में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।