शहीद परमेश्वर स्मारक समिति के बैनर तले क्रांतिकारी अमर शहीद परमेश्वर जी के 69 वीं जयंती समारोह शहीद परमेश्वर चौक स्थित उनके स्मारक भवन एवं शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंथ रामकृष्ण महाविद्यालय किसनिपटी Phulparas में मनाया गया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। शहीद परमेश्वर स्मारक पर पुष्प व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया। उनके विचारों और आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
Phulparas किसनिपटी में आयोजित सभा में वक्ता ने रखे अपने विचार
Phulparas किसनिपटी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहीद परमेश्वर जी की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। वह आजीवन पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। उनमें अदम्य साहस, निर्भीकता, आत्मदृढ़ता और सहिष्णुता जैसी विशेषताएं थीं, जिन्होंने उन्हें इतिहास पुरुष बना दिया। हरियाणा के पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय धनिक लाल मंडल ने उनके जीवन पर आधारित एक महान व्यक्तित्व नामक पुस्तक प्रकाशित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। वक्ताओं ने कहा कि वह एक बहुमुखी व्यक्तित्व और शोषितों के मसीहा थे।
Phulparas:श्रद्धांजलि सभा में रही गण्यमान की उपस्थति
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख राम पुकार यादव, मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह, माकपा नेता उमेश राय, भाजपा नेता रामसुंदर यादव, पूर्व प्रमुख देवकृष्ण यादव, राजद जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय, प्रदेश महासचिव राम बहादुर यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बबीता कुमारी, भाजपा जिलामंत्री कृष्ण कुमार सिंह यादव, डॉ. रामकृष्ण यादव, प्राचार्य देवनारायण, जाप नेता रोहित नारायण, सरपंच बैधनाथ पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।