अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्टमिथिला हाट देखकर अभिभूत हूं।राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की दूरदृष्टि का हूँ कायल।हाट की ब्यूटी एवं लोकल फूड अत्यधिक सराहनीय-डॉ.जैक मिलर।

मिथिला हाट की सुंदरता और लोकल फूड की विविधता देखकर पोलैंड से पधारे सोशल एंड इकोनॉमिक कौंसिल के चेयरमैन डॉ. जैक मिलर अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा, “मिथिला हाट की ब्यूटी और यहाँ का लोकल फूड अत्यधिक सराहनीय है।” यह बयान उन्होंने बिहार के कृषि विज्ञान केंद्र, मधुबनी द्वारा कृषि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर आयोजित त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के दौरान दिया, जिसका संचालन एस.के. चौधरी शिक्षा न्यास के चेयरमैन प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. संत कुमार चौधरी के नेतृत्व में किया गया।
डॉ. जैक मिलर मिथिला हाट के सुंदरता से हुई भावविभोर ,संजय कुमार झा की दूरदृष्टि की हुई कायल
सम्मेलन के दौरान, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की दूरदृष्टि का भी उल्लेख करते हुए डॉ. जैक मिलर ने कहा कि यदि इस मिथिला हाट को हमलोग नहीं देख पाते तो हमारी इस यात्रा का अनुभव अधूरा रह जाता। उनके अनुसार यह हाट न केवल स्थानीय संस्कृति और कला का अद्भुत प्रदर्शन है, बल्कि यह क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक भी है। मिथिला हाट में घूमते हुए, डॉ. जैक मिलर ने ‘भंसा घर’ के लाइव किचन का भी अवलोकन किया, जहाँ स्थानीय महिला कर्मियों ने मिलकर तबे पर मरुआ रोटी बनाई। इस अनुभव से प्रिंसिटोन लैंग्वेज एकेडमिक की मैनेजर नतालिया जिएलेन्ट इतनी भावविभोर हो गईं कि उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा कि यह अनुभव अत्यंत प्रेरणादायक है।
पोलैंड के सेवानिवृत्त पुलिस कमिश्नर पावेल मिलोज डीसूजा ने मिथिला के आतिथ्य की अनूठी परंपरा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मिथिला हाट की इस अनूठी प्रस्तुति ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। वहीं, मूलतः नेपाल तथा अब पोलैंड में बसे एडवोकेट अमित कुमार यादव ने कहा कि इस महोत्सव के दौरान पोलैंड के इन अतिथियों को यहाँ लाकर अपनी मिट्टी की सोंधी खुशबू से रूबरू कराना एक अद्भुत अनुभव है, जिससे आत्मिक संतुष्टि होती है।
कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री उज्ज्वल कुमार ने सम्मेलन में परिभ्रमण टीम का नेतृत्व करते हुए विदेशी मेहमानों द्वारा मिथिला हाट की सुंदरता और वहाँ के विविध व्यंजनों की तारीफ सुनकर, मिथिला हाट के परिकल्पक संजय कुमार झा की बहुआयामी व्यक्तित्व को याद किया। उन्होंने कहा कि संजय कुमार झा ने अपने दूरदर्शी विचारों और निष्ठा से मिथिला क्षेत्र में विकास की नई दिशा प्रदान की है।


