
शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंत रामकृष्ण महाविद्यालय, किसनीपट्टी, फुलपरास में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव और पूर्व विधायक रामावतार पासवान ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की आगामी रणनीति तय करने और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के घोषणापत्र को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करना था।
डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार पर किए तीखे प्रहार
डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि देश में महँगाई और भ्रष्टाचार ने सभी सीमाएँ पार कर ली हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संस्थानों के निजीकरण से आम जनता का शोषण बढ़ रहा है और संविधान के मूल ढाँचे के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, “बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान को कमजोर करने की साजिश हो रही है, जिसका पूरी ताकत से विरोध करना होगा।” साथ ही, उन्होंने आरजेडी कार्यकर्ताओं से तेजस्वी यादव के विजन को गाँव-गाँव तक पहुँचाने और सदस्यता अभियान में सभी जाति-वर्ग के लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।
डॉ. हिमांशु ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं को रेखांकित करते हुए कहा कि “माई-बहन मान योजना” के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता, प्रति परिवार 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, वृद्धजनों के लिए 1,500 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, युवाओं को रोजगार और पलायन रोकने के वादे को जनता तक पहुँचाना पार्टी की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, “ये वादे केवल घोषणाएँ नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकारों की लड़ाई हैं। इन्हें हर घर तक पहुँचाने के लिए हमें जनसंपर्क अभियान तेज करना होगा।”
बैठक में किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव ने किसानों की बढ़ती समस्याओं को उठाते हुए कहा कि सरकार ने खेती-किसानी को नजरअंदाज कर दिया है। रहिका सेन्कॉट्रल परेटिव बैंक के पूर्व अधिकारी ब्रह्मानंद यादव ने आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि निजीकरण से बैंकिंग क्षेत्र में ग्रामीणों का शोषण बढ़ा है। फुलहसन अंसारी ने ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षण की माँग को दोहराया, जबकि चुल्हाई कामत ने दलित समुदाय के उत्थान के लिए ठोस योजनाओं की आवश्यकता बताई।
फुलपरास में संगठनात्मक एकता और तेजस्वी के वादों को घर-घर तक पहुँचाने का लिया गया संकल्प
पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष की फूट डालो नीति के बावजूद पार्टी को संगठित रहना होगा। पूर्व विधायक रामावतार पासवान ने युवाओं और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया। बैठक में मिन्टू शहजाद, राजकुमार यादव, बबीता कुमारी, गौरी शंकर यादव, गंगा चौधरी सहित दर्जनों स्थानीय नेताओं ने भी विचार रखे। सभी ने महसूस किया कि आगामी चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व और घोषणापत्र को ही मुख्य हथियार बनाना होगा।
अंत में, जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय ने बैठक के प्रमुख निष्कर्षों को साझा करते हुए कहा कि पार्टी जल्द ही गाँव-स्तर तक संपर्क अभियान शुरू करेगी। साथ ही, महँगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनजागरूकता रैलियाँ आयोजित की जाएँगी। उन्होंने कहा, “आरजेडी हमेशा से गरीबों-मजलूमों की आवाज रही है। इस बार हमें जनादेश ऐतिहासिक बनाना है।” बैठक का समापन तेजस्वी यादव के समर्थन में नारेबाजी और राष्ट्रगान के साथ हुआ।


