
झंझारपुर से गौतम झा की रिपोर्टप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झंझारपुर दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय झा ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बिहार के विकास की नई शुरुआत है। उन्होंने अड़रिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ किसी एक सरकार की कृपा नहीं, बल्कि यह आम नागरिकों का कानूनी अधिकार है। इसी सोच के कारण अब गांवों और शहरों में संतोष और आत्मविश्वास की भावना देखी जा रही है।
प्रधानमंत्री के दौरे से लोगों में उत्साह, सेना की कार्रवाई पर जताया गर्व -संजय झा
सांसद झा ने कहा कि बिहार अब उस दौर से बहुत आगे बढ़ चुका है, जब सड़क और बिजली सबसे बड़ी समस्याएं थीं। उन्होंने कहा कि पहले हर जगह से यही शिकायत आती थी कि सड़कें खराब हैं और बिजली नहीं रहती, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब न केवल सड़कें मजबूत बनी हैं, बल्कि बिजली आपूर्ति भी नियमित हो रही है, जिससे लोगों की जिंदगी आसान हुई है।
संजय झा ने वेस्टर्न कोसी नहर परियोजना का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इससे हजारों किसानों को सीधा लाभ होगा और खेती की लागत घटेगी। उन्होंने कहा कि अब बिहार रोजगार, उद्योग और कृषि में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हालांकि उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि अभी भी कई बिहारी राज्य से बाहर काम करने जाते हैं, लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि निकट भविष्य में बिहार के युवा यहीं रोजगार पाएंगे और अपने परिवारों के साथ रह सकेंगे।
सांसद ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर गहरा दुख जताया और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में सेना की भूमिका पर हर भारतीय को गर्व है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ जनता सेना और सरकार के साथ खड़ी है और आतंकवाद के खिलाफ यह एकजुटता देश को मजबूत बनाती है।
प्रेस वार्ता के दौरान कई जदयू नेता, कार्यकर्ता और सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने विकास की दिशा में सरकार की योजनाओं और प्रयासों का समर्थन किया। संजय झा ने बिहार के युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जब कोई युवा सिविल सेवा में चयनित होता है, तो यह पूरे राज्य के लिए गर्व की बात होती है।


