
Begusarai जिले के रामविलास सिंह महाविद्यालय में हिमांशु नाम के छात्र के एक हाथ में हथकड़ी और दूसरे हाथ में एडमिट कार्ड देखकर सभी चौंका गए ।हथकड़ी लगे एक युवक को पुलिस की सख्त निगरानी में परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते देख छात्रों और शिक्षकों की आँखें फटी की फटी रह गईं। यह नज़ारा तब बना जब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष की परीक्षा देने हिमांशु नामक आरोपी छात्र को अदालती आदेश के बाद जेल से सीधे परीक्षा केंद्र लाया गया।
Begusarai के हिमांशु जेल की सलाखों से निकलकर परीक्षा हॉल तक का सफर है रोचक
Begusarai के हिमांशु कुमार पर सितंबर 2023 में एक गंभीर आरोप लगा था। उस पर अपने ही गाँव के एक CSC संचालक को चाकू से जख्मी करके 50 हज़ार रुपये लूटने का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से वह जेल में बंद था, लेकिन उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और अदालत से परीक्षा देने की अनुमति माँगी। कोर्ट के निर्देश पर उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा सेंटर पहुँचाया गया। हैरानी की बात यह रही कि हाथ में हथकड़ी होने के बावजूद हिमांशु ने पूरे संयम से परीक्षा दी।
इस मामले में आरोपी के पिता राजेश कुमार नया गाँव निवासी हैं, जबकि हिमांशु RCSS कॉलेज बीहट का छात्र है। जेल प्रशासन ने बताया कि हिमांशु ने कैद के दौरान भी पढ़ाई नहीं छोड़ी और उसके शैक्षणिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने उसे परीक्षा देने की इजाजत दी। परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती गई, ताकि परीक्षा प्रक्रिया बाधित न हो।
जैसे ही हथकड़ीधारी युवक परीक्षा कक्ष में दाखिल हुआ, पूरे कॉलेज में सनसनी फैल गई। कई छात्रों ने मोबाइल से इस दृश्य को कैद करने की कोशिश की, जबकि कुछ ने आरोपी के दृढ़ निश्चय की तारीफ भी की। हालाँकि, पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करके परीक्षा का माहौल बनाए रखा। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने पहली बार ऐसी स्थिति देखी लेकिन प्रशासन के सहयोग से सब कुछ सुचारू रहा।


