
झंझारपुर से गौतम झा की रिपोर्टतमुरिया में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हनुमान जी की पूजा-अर्चना
झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर प्रखंड स्थित तमुरिया गांव के श्री श्री 108 गंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर का आठवां स्थापना दिवस समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर में वैदिक विधि-विधान के अनुसार हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर व्यवस्थापक ललन झा द्वारा झंझारपुर के पूर्व प्रमुख एवं अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि अनूप कश्यप समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना कर भगवान हनुमान से आशीर्वाद प्राप्त किया।
तमुरिया गांव हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित हुए कई गणमान्य व्यक्ति
इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम व्यवस्थापक ललन झा, चंदन झा, रतन झा, सत्यम कश्यप, शुभम झा, अरविंद झा, गोपाल झा, कुमर भाईजी, अशोक साहू, भजनानंद झा भगत और कुंदन सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और भक्ति भाव से कार्यक्रम में भाग लिया।
समारोह का समापन भक्तिमय माहौल में हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी श्रद्धा प्रकट की।


