
मधुबनी: मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में हुए मुस्कान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद फैजी (मुख्य आरोपी), मोहम्मद सलामत और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं।
मुस्कान हत्याकांड मधुबनी का जानिये पूरा मामला
7 मार्च की सुबह नन्हे पोखरा के पास खून के निशान और एक चप्पल मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। गोताखोरों की मदद से तालाब की तलाशी ली गई, जहाँ से 18 वर्षीय दिलशाद उर्फ मुस्कान का शव बरामद हुआ। मृतक की माँ नसीमा खातून की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। इस टीम में बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार, दरोगा महादेव साहू, नीतू और जमादार हरेराम सिंह शामिल थे। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी फैजी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही खराब है और उसके खिलाफ कमतौल थाना में भी मामला दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी फैजी ने अपने दो साथियों सलामत और रिजवान के साथ मिलकर मुस्कान को नशा पिलाया। इसके बाद टेंगारी से उसके सिर और चेहरे पर हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव, मोबाइल और हथियार को तालाब में फेंक दिया गया, ताकि सबूत नष्ट हो जाएं।
मुस्कान हत्याकांड से पूरे इलाके में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।


